फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 अक्तूबर 2014

kya hai astitv mera क्या है अस्तित्व मेरा


क्या है अस्तित्व मेरा
मैं स्त्री , मैं माँ, मैं बेटी, मैं बहन
मैं ही हूँ घर संसार
शुभ-लाभ मुझसे ही है
मुझसे ही बंधे सब परिवार
फिर क्युँ, क्युँ ??
बांध दिया जाता है मुझे 
स्त्रीलिंग की परिभाषा से
रोक दिए जाते हैं कदम मेरे
सीमाओं , हदों , दायरों के भीतर
क्यों मैं अपनी मर्जी की नहीं 
क्युँ तुमने झोंक दिया मेरा चेहरा
तुम्हारे इजहार पर 
मैंने इंकार कर दिया था
क्या इसलिए ??
क्या मेरी कोई पसंद नहीं
मैं तुम्हें पसंद थी पर 
ये जरुरी तो नहीं था न
की तुम भी मुझे पसंद ही आते
जरा सी बात पर
जल दिया मेरा चेहरा 
अपने झूठे घमंड की क्रोधाग्नि में ....
जब थोड़ा सजना सँवरना चाहा
तो क्युँ नहीं दिखाई दी तुम्हें
स्त्रीमन की कोमल भावनाएँ..
तुमने देखा केवल 
एक सजा- धजा शरीर
और जाग गया तुम्हारे 
अंदर का वो भूखा भेड़ियां
और कर दिया तुमने 
नारी अस्मत को तार-तार
करते हो पूजन
नौ दुर्गा नौ दिन
करते हो लक्ष्मी का 
नित स्मरण
फिर क्युँ करते हो 
देवियों के प्रतिरूपी स्त्रियों पर 
यूँ अत्याचार.....
हे पुरुष...








hindi prem geet,hindi prem kavita,hindi prem kahaniya,hindi love poem,hindi love story,hindi love quotes,hindi love shayari,hindi poetry on girls,hindi poetry for girls,hindi poetry for mother,haiku,hindi short story,nature hindi poem,hindi prem kahaniya.

15 टिप्‍पणियां:

  1. यथार्थ लिखा है ... बहुत ही प्रभावी ....

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर प्रभावी रचना...नारी मन की भावना और व्यथा को बखूबी दर्शाया है आपने...

    जवाब देंहटाएं
  3. क्यो तुमने झोंक दिया मेरा चेहरा...???
    व्यथित मन की भावनात्मक अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  4. तुमने देखा केवल
    एक सजा- धजा शरीर
    और जाग गया तुम्हारे
    अंदर का वो भूखा भेड़ियां
    और कर दिया तुमने
    नारी अस्मत को तार-तार...bhawpurn abhiwakti ...mera pahla comments kahin chala gaya ...

    जवाब देंहटाएं
  5. करते हो पूजन
    नौ दुर्गा नौ दिन
    करते हो लक्ष्मी का
    नित स्मरण
    फिर क्युँ करते हो
    देवियों के प्रतिरूपी स्त्रियों पर
    यूँ अत्याचार.....

    चिंतन के लिए बाध्य करती रचना।

    दीपावली की अशेष शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  6. अनुपम प्रस्तुति....आपको और समस्त ब्लॉगर मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...
    नयी पोस्ट@बड़ी मुश्किल है बोलो क्या बताएं

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  8. एक गंभीर विषय
    इंसानों के अंदर का भेड़िया ना जाने कब मरेगा !
    सार्थक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  9. नारी मन की व्यथा का बहुत सटीक और प्रभावी चित्रण...

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर रचना को 5 लिंकों के साथ संग्रह की हूँ

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...