फ़ॉलोअर

रविवार, 2 अक्तूबर 2011

Ahimsa अहिंसा

-->







हिंसा फैलाये अशांति , करे भंग देश की शांति ,
क्यों करते हो ऐसे कम,
बनो अहिंसात्मक और कर जाओ विश्व में ,
अपना प्रसिद्ध नाम ,
गाँधी जी थे अहिंसात्मक, आज नोटों पर छपी है उनकी तस्वीर ,

ए मनुष्य ,...

तुम भी कुछ ऐसा कर जाओ ,
हो जाओ जग में प्रसिद्ध,

हिंसा मन की कामना को बढ़ाये,
तुम्हे पाप के दलदल में फ़साये ,
बुद्धि तो तुमने भी पाई ,
या जब बुद्धि बाँट रहा था खुदा ,तुम गए थे गाय चराई,

ए मनुष्य ,,,

अपनी आँखों से हिंसा का काला चस्मा उतार,
देख,,,

देख ,,,,,

 विशव में कितने काम पड़े है ,
फिर क्यों तुने हिंसा की राह अपनाई ,
हमारे पूर्वज , नेता और पिता ने क्या कम प्रताड़नाए सही थी ,
जो छोटी सी घाव में तुने इतनी उत्पात मचाई ,
ए मनुष्य ,...

छोड़ ये उंच - नीच, भेद - भाव , लडाई - झगडा , मार - काट,
जिले तू उस चमकते सूरज की तरह ,
और छुले वो ऊँचा - नीला आकाश , 

जी कर भी तू  जिया नहीं,
कुछ नेक काम तू किया नहीं ,
ए मनुष्य ,...

काम कर तू ऐसा की 
मरकर भी तू  जीता रहे ,
लोगो के दिल में अमर रहे ,
कर तू कोई नेक काम ,और कर जा विश्व में अपना प्रसिद्ध नाम .......


गांधीजी से जुडी कुछ पुरानी एवं महत्वपूर्ण यादो को जानिए चित्रों के जरिये 

-->

गांधी जी कि वस्तुये 

सिक्के 


चरखा 


गांधी जी आश्रम 


बचपन 




परिवार 


गांधी जी संग उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी 


युवावस्था 




10 टिप्‍पणियां:

  1. very nice poem
    very attractive images
    nice blog design
    thanks for information...

    जवाब देंहटाएं
  2. very nice poem
    very attractive images
    nice blog design

    i agree with sonam

    thanks for information...

    जवाब देंहटाएं
  3. बढिया प्रस्‍तुति।
    अच्‍छी सीख देती रचना।
    गांधी जी से जुडी स्‍मृतियों को साझा करने के लिए आभार आपका।
    गांधी जी और शास्‍त्री जी को नमन.....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सार्थक प्रस्तुति ..विस्तृत जानकारी देने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. कितनी सुंदर पोस्ट लगाई....बापू को नमन

    जवाब देंहटाएं
  6. काम कर तू ऐसा की
    मरकर भी तू जीता रहे ,
    लोगो के दिल में अमर रहे ,
    कर तू कोई नेक काम ,और कर जा विश्व में अपना प्रसिद्ध नाम ..bahut hi badhiyaa...

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...