फ़ॉलोअर

शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

Dil se dil tak ... दिल से दिल तक ...


खामोश मेरी आँखों के 
झलकते गीतों को .......
तुमने शब्दों से भर दिया 
तुमसे बड़ा कवि
मेरे लिए और कहाँ.....


आदत नहीं है मुझे तेरी 
तुम इबादत बन गए हो मेरी ....
आदत तो बनती बिगड़ती है
पर इबादत की हर दुआ
में अब तुम्हारा नाम आता है......
मुझे मेरे महबूब में
अब खुदा नजर आता है.....


मेरे अश्क अश्क में प्यार है तेरा,,
बूंद बूंद में इकरार है तेरा .....
मेरी हर सिसकियों में,,
ये इजहार है मेरा,,
हाँ मुझे तुमसे मोहब्बत है....
मोहब्बत है,,, मोहब्बत है....

सोमवार, 7 अक्तूबर 2013

Meri Maa मेरी माँ ....



ममतामई ....
शीतल छाँव है माँ
मेरी प्यारी माँ .....

जीवनदायी .....
पूर्णता का आभास
सुख सागर .....

थामे हाँथ माँ .....
जीवन की डोर माँ
करुणामयी .....

मिलता चैन  ....
आँचल तले माँ के
ढ़ेरों आशीष ......

दे ज्ञान मुझे .....
फूलों सा महकाती
सूर्य बनाती .....

सखी भी है तू ......
रास्ता भी बनती तू
मेरी खुशी माँ.....

हौसला है तू.....
पूजनीय है तू माँ
मेरी प्यारी माँ.....

*************************************



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...