हाइकू
नौ महीने से
सींचा कोख मे माँ ने
राजकुमारी
हाथ थामती
हर संकट , दुःख
हर लेती माँ
त्याग कि देवी
ममता कि छाँव माँ
प्रेम लुटाती
बरगद सा
उंगलियाँ थामे वो
पिता है खड़ा
कठोर बन
देता हिम्मत पिता
मार्ग दिखाता
माता कि डांट
पिता कि फटकार
जीना सफल
कंधा पापा का
बैठकर घूमती
देखती जग
उंगली थामे
चलना सिखा मैंने
माता - पिता से