फ़ॉलोअर

रविवार, 8 जनवरी 2012

Na Jao Tum Abki Bar ना जाओ तुम अबकी बार



आज कह दूंगी सारी बात 
बता दूंगी अपने सारे जज्बात 
दिखा दूंगी वो सारी याद 
जो उनके ना होने पर 
थे मेरे तन्हाई के साथ 
फिर करुँगी एक फरियाद 
की ना जाओ तुम अबकी बार 
की ना जाओ तुम,,
कब तक रह पाऊँगी तुम्हारी यादो के साथ 
तुम्हारी कही उन अधूरी बातो के साथ
उन बातो के पूरा होने के इंतज़ार के साथ 
जब तुम्हारा आना होता है तो
वो अधूरी बाते पुरानी हो जाती है
फिर एक दौर नयी शुरुवात की
फिर उसमे एक अधूरी बात
कैसे पूरी होंगी वो अधूरी बातें
रुक जाओ तुम इसबार 
फिर करती हुं एक फरियाद 
की ना जाओ तुम अबकी बार ....


46 टिप्‍पणियां:

  1. वाह कितना सुन्दर लिखा है आपने, कितनी सादगी, कितना प्यार भरा जवाब नहीं इस रचना का........ बहुत खूबसूरत.......

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब. विरह की वेदना को आपने शब्द दे दिए है.

    जवाब देंहटाएं
  3. रुक जाओ तुम इसबार
    फिर करती हुं एक फरियाद
    की ना जाओ तुम अबकी बार ....waah

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ....अधूरी यादो और बातों का सफर ...शब्दों का सटीक वर्णन

    जवाब देंहटाएं
  5. कैसे पूरी होंगी वो अधूरी बातें
    रुक जाओ तुम इसबार
    यकीनन बातें अधूरी नहीं रहनी चाहिए ...

    जवाब देंहटाएं
  6. विरह वेदना की भावाव्यक्ति ,सुंदर शब्दों के संयोजन से रची रचना अच्छी लगी आभार ......

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर रीना जी...
    बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रिय से न जाने की गुहार कवयित्री की पीड़ा, उसके दर्द को व्यक्त करती है ।

    भावपूर्ण रचना । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह! सुन्दर...अति सुन्दर रीना जी.
    प्रस्तुति और गीत दोनों बहुत अच्छे लगे.
    भावमय कर दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. rina nmaskar, bhut achha likh hae aapne...
    bhvnaon ko ukerahae .

    जवाब देंहटाएं
  11. नया साल मुबारक हो....
    पता नहीं ये फरियाद किसकी है... किसके लिए है...पर इतना जरुर है कि ये फरियाद कई दिलों में रहती है....कई बार तो फरियाद निकल नहीं पाती..अधूरी किताब कि तरह शुरुआत भी अधूरी रह जाती है......इंतजार अंतहीन हो जाता है...पता चलता है कि हम तो ऐसे मुसाफिर हो चुके हैं जिसकी मंजिल कोई नहीं..बिना मंजिल की तलाश में.......

    जवाब देंहटाएं
  12. यादें......
    इनके सहारे कट जाती है सारी उम्र...... बशर्ते उनमें कोई स्‍वार्थ न हो........
    गहरे अहसास।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूब.....शानदार है कविता|

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब .
    भावपूर्ण रचना ,बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  15. मनुहार तो ऐसे की गई है कि जाता हुआ वक़्त भी थम जाये, बेहतरीन रचना.

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही गहरे एहसास लिए सुंदर प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही गहरे एहसास लिए सुंदर प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  18. रुक जाओ तुम इसबार
    फिर करती हुं एक फरियाद
    की ना जाओ तुम अबकी बार ..आप इतनी प्यारी बाते करेंगी तो खुद-ब-खुद नही जायेगा कोई भी......

    जवाब देंहटाएं
  19. Mere paas shabd nahi hai kehne kooooooooooooooo

    bus ek hi shabd niklta hai wahhhhhhhhhhhhhhhh

    जवाब देंहटाएं
  20. संजय जी,अमित जी,दर्शी जी अंजू जी ,वर्मा जी ,कुश्वंश जी, विद्या जी ,शुशीला जी, राकेश जी , संगीता जी , बिंदास जी , अतुल जी ,इमरान जी ,यशवंत जी, राजपूत जी , सागर जी,अरुण कुमार निगम जी , उपेन्द्र नाथ जी , धीरेन्द्र जी .शर्मा जी .....
    आप सभी का बहुत - बहुत धन्यवाद .....

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत सुन्दर एहसास भरी हुई रचना !
    साथ में एक सटीक गाना ....हम क्या से क्या हो गए...
    मन को भा गया !

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  23. कभी कभी दिल करता है की लम्हों को रोक लें..
    मर्मस्पर्शी कविता ..
    kalamdaan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  24. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  25. मन की बातें बहुत ही सरल शैली में सहजता से कही गई है।

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत सुंदर अहसासों की प्रस्तुति,बेहतरीन रचना,..बधाई
    welcome to new post --काव्यान्जलि--यह कदंम का पेड़--

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत से दिलों का हाल लिख दिया है ...

    जवाब देंहटाएं
  28. मेरी उसकी सबकी बात कहतें हैं ,तेरे ज़ज्बात .शानदार प्रस्तुति मानसिक कुहाँसा शब्दों में उतारती सी .

    जवाब देंहटाएं
  29. सुन्दर प्रस्तुति बारहा पढने के काबिल .

    जवाब देंहटाएं
  30. लोहडी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.....


    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है। चर्चा में शामिल होकर इसमें शामिल पोस्ट पर नजर डालें और इस मंच को समृद्ध बनाएं.... आपकी एक टिप्पणी मंच में शामिल पोस्ट्स को आकर्षण प्रदान करेगी......

    जवाब देंहटाएं
  31. ना जाओ तुम अबकी बार
    सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  32. बेहद खूबसूरत रचना, हर्फ़ हर्फ़ भावों की दरिया में भिगोये हुए से हैं ! सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  33. सुन्दर भाव और शानदार अभिव्यक्ति .... मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  34. जब तुम्हारा आना होता है तो
    वो अधूरी बाते पुरानी हो जाती है
    फिर एक दौर नयी शुरुवात की
    फिर उसमे एक अधूरी बात
    कैसे पूरी होंगी वो अधूरी बातें

    ....विरह के दर्द को बहुत सम्वेदना से उकेरा है..बहुत ख़ूबसूरत और मर्मस्पर्शी प्रस्तुति...बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  35. waah!kya baat hai ,bahut hi umda likha aap ne......bdhai.....aap ke blog par pahli baar aana hua,kafi kuch hai yhaan pdhne ko kisi din kafi wqt ke sath aana pdega yhan...avshay aaungi....:)

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...