बालदिवस
सभी बच्चो को बालदिवस कि शुभकामनाये...
१४ नवंबर १८८९ को हमारे स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिवस हैं
इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू और माता जी का नाम स्वरूप रानी हैं..नेहरू जी को गुलाब के फुल बहुत पसंद हैं , वे बच्चो से भी बहुत प्यार करते हैं .इसलिये सभी बच्चे उन्हें चाचा जी के नाम से बुलाते हैं ...
चाचा नेहरू जी बच्चो से बहुत प्यार करते थे इसलिये उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में पुरे भारत में बडी धूमधाम से मनाया जाता हैं ...
इस अवसर पर बच्चे अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय में रंगबिरंगे कलात्मक समारोह का आयोजन करते हैं . और इस तरह से वे चाचा नेहरू जी का जन्म दिवस मनाते हैं ..
प्रिय बच्चो ,,,,,
तुम हि प्यार हो
तुम हि विश्वास हो
तुम हि तो भारत देश का आधार हो
तुमसे हि आशा हैं
तुमसे हि अभिलाषा हैं
तुम हि देश का नीव,
तुम हि इमारत हो
तुम हि बढता संसार हो ..