और हम सब आरती गा रहे है
रंग - बिरंगे दियो कि लौ आ रही है
मिठाई कि खुशबू मन ललचा रही है
पटाखे और फुलझडीयो के सुंदर चित्र
सबकी आंखे चमका रहीं हैं
फुलों कि भिनी - भिनी सुगंध
घर - आंगन को महका रही हैं
नए - नए वस्त्रो मे, नए - नए श्रींगार मे
शुभ दीपावली कहते हुए लोगो कि टोलीया जा रही हैं .
आप सभी को मेरी ओर से दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाए ...
दीपावली का यह पावन उत्सव आप सभी के जीवन मे ढेरो खुशिया लेकर आए....