कहना होता है कुछ तुम्हें
तो कह दीया करो
मन में छुपाकर
कोई बात रखा ना करो
जो होगा सही तो
प्यार से इकरार कर लूंगी मै
अगर नहीं तो
ख़ुशी से स्वीकार
कर लेना तुम
एक-दूजे के है हम
फिर संकोच कैसा ??
कुछ तुम कहो
कुछ मै कहूँ
सुने एक-दूजे की
माने दिल की भी
और साथ दे
जब एक-दूजे का
तो फिक्र कैसी
कुछ तुम , कुछ मै
और फिर सब
पूर्ण
संपूर्ण
.....
|
---|
poem,poem for children,current article,article about children,hindi poem ,story, short story,hindi quote,short quote,hindi short quote,love quote,hate quote,hindi poem
बुधवार, 22 अगस्त 2012
Kuch Tum Kuch me कुछ तुम , कुछ मै
सदस्यता लें
संदेश (Atom)