बीते समय में मिली खुशियों का हाथ थाम
नए साल में उन खुशियों को और भी बढ़ाना है
बस आगे बढ़ते जाना है....
मिला जो वो बहुत ही अच्छा था
जो ना मिला उसे अब पाना है
मेहनत करते जाना है
बस आगे बढ़ते जाना है....
नया साल , नया अहसास
अब पूर्ण विश्वास के साथ
नया संकल्प भी बनाना है
संकल्प को पूर्ण करने का
प्रयास भी करते जाना है
बस आगे बढ़ते जाना है
ना विराम है, ना आराम है
जीवन गतिशीलता का नाम है
रफ़्तार हमको भी अब बढ़ाना है
समय के साथ चलते जाना है