फ़ॉलोअर

रविवार, 10 मार्च 2013

Tera Ahsas तेरा अहसास....



तुमसे मिलने का वो पहला अहसास
तुमसे बार-बार मिलने को उकसा गया .....
तुम्हारी बातों का वो सिलसिला 
मेरी नज़रों में तुम्हे खास बना गया .......
शुक्रगुजार हूँ उस कायनात का मैं 
जिसने मुझे तुमसे मिलाया .......
बेरंग उदास जीवन में मेरे 
प्यार के रंग ले आया
कुछ अफ़सोस सी थी जिन्दगी .......
कुछ अधूरे से पलछिन थे .....
कई जागती रातों में 
कई अधूरे सपने थे ........
तुमने आकर जैसे 
मौसम की करवट ही बदल दी .......
खामोश जुबान को मेरे लफ्ज दे दिए--  गुनगुनाने को
सपनों में रंग भर दिए -- मुस्कुराने को
अब गुजारिश है उस कायनात से .......
दे दुआएँ ऐसी की
जीवन का ये मोड़ हर मोड़ पर 
और भी खुबसूरत होता जाएँ.....

my engagement photos....
17/2/2013 आशीर्वाद दीजिये...




sagai ke pahale ki tasvir..


  me , my husband & sister 






17/2/2013
is photo me date galat ho gaya hai







Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...