फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

Aa Gaya Pyar Ka Mausam आ गया प्यार का मौसम



तुमसे मिलने को जी चाहता है 
दिल से दिल मिलाने को जी चाहता है 
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम 
इस मौसम में तुम्हारे संग 
रहने को जी चाहता है 

हवाओ के संग झूमने को जी चाहता है
फूल की तरह खिलने को जी चाहता है 
खुशबू बन महकने को जी चाहता है 
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम 
इस मौसम में तुम्हारे संग 
रहने को जी चाहता है 

होंठ से होंठ मिलाने को जी  चाहता है
होंठो की लाली चुराने को जी चाहता है
तुझमे टूट जाने को जी चाहता है
करो न तुम भी याद इस ज़माने में किसी को
तुझे इस तरह चाहू जी चाहता है
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम 
इस मौसम में तुम्हारे संग 
रहने को जी चाहता है 


फरवरी की ठण्ड और उसपर प्यार का मौसम सनम 
आज मदहोश हो जाऊ जी चाहता है 
जलता दिया बुझाऊ जी चाहता है
बुझता दिया जलाऊ जी चाहता है 
तेरी जुल्फों में उलझ जाऊ जी चाहता है
तुझे खुद में उलझाऊ जी चाहता है 
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम 
इस मौसम में तुम्हारे संग 
रहने को जी चाहता है 






                          


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...