तुमसे मिलने को जी चाहता है
दिल से दिल मिलाने को जी चाहता है
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम
इस मौसम में तुम्हारे संग
रहने को जी चाहता है
हवाओ के संग झूमने को जी चाहता है
फूल की तरह खिलने को जी चाहता है
खुशबू बन महकने को जी चाहता है
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम
इस मौसम में तुम्हारे संग
रहने को जी चाहता है
होंठ से होंठ मिलाने को जी चाहता है
होंठो की लाली चुराने को जी चाहता है
तुझमे टूट जाने को जी चाहता है
करो न तुम भी याद इस ज़माने में किसी को
तुझे इस तरह चाहू जी चाहता है
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम
इस मौसम में तुम्हारे संग
रहने को जी चाहता है
फरवरी की ठण्ड और उसपर प्यार का मौसम सनम
आज मदहोश हो जाऊ जी चाहता है
जलता दिया बुझाऊ जी चाहता है
बुझता दिया जलाऊ जी चाहता है
तेरी जुल्फों में उलझ जाऊ जी चाहता है
तुझे खुद में उलझाऊ जी चाहता है
देखो आ गया प्यार का मौसम सनम
इस मौसम में तुम्हारे संग
रहने को जी चाहता है
|
poem,poem for children,current article,article about children,hindi poem ,story, short story,hindi quote,short quote,hindi short quote,love quote,hate quote,hindi poem
सोमवार, 13 फ़रवरी 2012
Aa Gaya Pyar Ka Mausam आ गया प्यार का मौसम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)