poem,poem for children,current article,article about children,hindi poem ,story, short story,hindi quote,short quote,hindi short quote,love quote,hate quote,hindi poem
शुक्रवार, 23 सितंबर 2011
मंगलवार, 20 सितंबर 2011
सोमवार, 19 सितंबर 2011
Yaden यादे
किताबे हाथ मे लेकर याद तुम्हे करती हु
मासूम से दिल को जलाती रहती हु
दिल मे तुम्हारी याद कुझ इस तरह जम सी गयी है
जैसे आत्मा और शरीर का एक रिश्ता है
जैसे बिजली का बादल से एक नाता हैं
जैसे आंखो का आंसू कैसे देखो एक दुजे मे समाया है
कैसे तुम्हारी याद को दिल से जुदा करू
या शरीर को ही आत्मा से रुसवा करू
तुम्ही बता दो यादो से पिझा झुडाने का राज
या हमे बुला लो अपने पास
पास ना बुला सको तो
दे दो ऐसी दुआ
कि इस दुनिया से हो जाऊ मै रुशवा
तनहा अकेले ये यादो के मेले
कैसे कोई इतनी तकलीफो को झेले
दोस्ती ओर साथी के दायरे अब टुटने लगे है
ये जिंदगी अब गम के फसाने मे डूबने लगे है
जी ना सकेंगे हम आसुओ को बहाकर
यादो के महल मे तुम्हारी यादे सजाकर
ये यादे ये यादे .......
रविवार, 18 सितंबर 2011
Nayi Purani Yadon Ke Sath नयी पुरानी यादो के साथ
कुझ नयी पुरानी यादो के साथ
चलती जा रही हु
कुझ जाने अन्जानो के साथ
मिलती जा रही हु
कुझ नये अह्सासो मे
घुलती जा रही हु
कुझ नयी कल्पना मे
उलझती जा रही हु
कुझ नये स्वप्नलोक मे
डूबती जा रही हु
चंद शब्दो मे कहू तो
मैं खुश्नुमा अह्सासो कि फिजाओ मे
स्वतंत्र पन्झी कि तरह उडती जा रही हु
बस उडती जा रही हु .......
Man Ki Baaten मन की बाते
( अपने मन की बाते प्रस्तुत करते हुए )
एक दिन अकेले में मुलाक़ात किजीयें
हमारे - तुम्हारे मन की थोड़ी बात कीजिये
सुखी पड़ी है दिल की जमीं मुद्दतो से
यार बनकर घटाए प्यार की
बरसात कीजिये
हिले ना लब कह डाले बाते सारी
आँखों में आँखे डालकर हर बात कीजिये
( प्रस्तुत बातों का जवाब देते हुए )
हसरत हमारी भी कुछ ऐसी है
ऐतबार कीजिये
दो पल की जिंदगी है बस प्यार कीजिये
खामोश निगाहों से इकरार कीजिये
हसरत - ए - मोहब्बत को बेकरार कीजिये
सदस्यता लें
संदेश (Atom)