फ़ॉलोअर

शनिवार, 2 मार्च 2013

Mehandi मेहंदी




मेहंदी प्रतीक है प्रेम का
प्रेम की सौगात है .....
चढ़ गया मेरी हथेलियों पर भी
पिया तेरा प्यार है .....
मेहंदी का रंग , रंग नहीं
तेरे प्यार का अहसास है .....
ये रंग उतरे न जीवन से मेरे
पिया तुझसे अब यही आस है ....
चढ़ गया मेरे ह्रदय पर भी 
मेहंदी से हथेलियों पर जो लिखा तेरा नाम है ....
खुशबू मेहंदी की अब महके हरदम
इसकी महक से महकता अब मेरा घर संसार है ....
मेहंदी प्रतीक है प्रेम का
प्रेम की सौगात है .....
चढ़ गया मेरी हथेलियों पर भी
पिया तेरा प्यार है ......
 **********************************************************
***************************************************************
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...