१) मुझे देखकर मुस्कुराती हो
मुझे देखकर नजरे चुराती हो
क्या बात है जो तुम मुझे नहीं बताती हो
कैसे अपने दिल का हाल अकेले ही सह पाती हो
मै होता तो कह देता
जो तुम मुझसे छुपाती हो
२) आज कल तुम मुझसे नाराज दिखती हो
चेहरे से थोडा उदास दिखती हो
अपने दिल की बात मुझे बताती नहीं
क्या तुम अभी भी मुझे गैर समझती हो