फ़ॉलोअर

गुरुवार, 25 अगस्त 2011

Haar na maan हार ना मान

हार ना मान,  हार ना मान
जीवन की राह है बड़ी आसान 
थोडा सब्र और थोड़ी साहस 
थोड़ी परेशानी और थोड़ी कठिनाई 
फिर ढेर सारी मुस्कान 

हार ना मान,  हार ना मान
जीवन की राह है बड़ी आसान 
मंजिल को पाने की इक्क्षा 
और मन में हो आत्मविश्वास 
जीवन का तो नियम यही है
आज है खाली तो कल धन की खान 

हार ना मान,  हार ना मान
जीवन की राह है बड़ी आसान
साथी दुःख से क्यों घबराता है
हर साहसी अपनी मंजिल को पाता है
सफल निश्चय का दे तू साथ
जीवन की राह को कर आसान


हार ना मान,  हार ना मान
जीवन की राह है बड़ी आसान




Chidiya चिड़िया





नव नीले आकाश तले
ये चिड़िया चहचहाती है 
पंख पसारे उड़े  - उड़े ये
पर्वतो को भी झुकाती है
चेहरे पर मुस्कान है इसके 
सुरों में है साज छिड़ा
ना गिरना - ना झुकना ये जाने 
ये जाने बस उड़ना 



क्योंकि उड़ाते है ये हौसलों की उडान
मन में लिए विस्वास को ठान
इतने ऊँचे विशाल आकाश तले
उड़ते है ये पंख पसारे 
और पास आती मंजिल को 
चमकती आँखों से निहारे 




चिड़िया देती सबक हमें 
हम भी कर सकते है कुछ ऐसा 
दुनिया बड़ी है तो क्या हुआ 
होनी चाहिए मन में मंजिल पाने की इक्क्षा 



विस्वास का थामो दामन 
मन में कल्पना को लिए उड़ो
तुम अपनी उड़ान
कोई तुम्हे रोक नहीं सकता 
अगर है तुममे  कोशिश करने की लगन और ईमान......

सोमवार, 22 अगस्त 2011

Kash | Mai aisy hoti काश ! मै ऐसी होती

काश, मै एक सुन्दर पुष्प होती,,,,
जो तुम्हारी सांसो को महकाकर -तुम्हारी आत्मा को महकाती..
काश, मै एक सुन्दर गीत होती,,,,
जो तुम्हारे लफ्जो पर गुनगुनाती - और तुम्हारे मंजिल की हमसफ़र बन जाती ..
काश, मै एक हवा होती,,,,
जो इस तपती धुप में - तुम्हे शीतलता प्रदान करती, गरम हवा के झोको से लड़ती 
काश, मै एक जल होती,,,,
जो तुम्हारी प्यास बुझाती तुम्हारी तृष्णा मिटाती...
पर मै क्या हु,,, 
 एक परझाई जो आधे वक़्त भी तुम्हारा साथ नहीं निभा पाती,
पर मै कर भी क्या सकती हू
काश! मै ऐसी होती
काश!

-->

Aankhe आँखे














मन की आँखों से तुम्हे देखती हु,
तस्वीर की जरुरत नहीं,
तस्वीर तो हमेशा एक ही रूप में सिमट जाएगी,
पर मन की आँखे हर वक़्त तुम्हारी नयी तस्वीर
बनाएगी .



काश वादों का मतलब वो समझ पाते,
नजरे कहती है हजार बाते,
काश ! एक नजर को हमारी वो समझ पाते...



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...