फ़ॉलोअर

सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

Mai hun tujhame kahin naa kahi मैं हूँ तुझमे कहीं-न -कहीं


मैं तेरे मन में हूँ पर जुबान पर नहीं
मैं तेरी बातो में हूँ  , तेरे शब्दो में हूँ 
 पर मैं हूँ तुझमे कहीं-न -कहीं




तू मेरे दिल में है. मेरी बातो मे है 
मेरी रूह में है , मेरे जजबातो में है 
तू मुझमे समाई है इस कदर ,
बस तू हि तू है मैं कहीं नहीं......


22 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही अच्छा लिखा आपने।

    keep it up!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बढि़या शब्‍दों का संगम है

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही अच्छा लिखा आपने /बहुत ही भावनामई रचना /बहुत बधाई आपको /मेरे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद /

    जवाब देंहटाएं
  4. tu mujhame samai hai es kadar
    bas tu hi tu main kahin nahin......
    man ko chhune wali panktiyan

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं तेरे मन में हूँ पर जुबान पर नहीं
    मैं तेरी बातो में हूँ , तेरे शब्दो में हूँ
    पर मैं हूँ तुझमे कहीं-न -कहीं
    बहुत ही सुंदर शब्दों में लिखी भाव्नामई,प्रेममई अन्तेर्मन के विस्वास को बताती हुई बेमिसाल रचना /बहुत बधाई आपको /
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद /आशा है आगे भी आपका आशीर्वाद मेरी रचनाओं को मिलता रहेगा /आभार /

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह यही तो असल प्रेमतत्व है जिसमे मै तो रहता ही नही सिर्फ़ तू ही तू रह जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. हृदयस्पर्शी रचना।
    वाह ...बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  8. तू मेरे दिल में है. मेरी बातो मे है
    मेरी रूह में है , मेरे जजबातो में है
    तू मुझमे समाई है इस कदर ,
    बस तू हि तू है मैं कहीं नहीं......

    बहुत ही सुंदर प्रस्तुति. मज़ा आ गया. धन्यबाद.

    जवाब देंहटाएं
  9. तू मेरे दिल में है. मेरी बातो मे है
    मेरी रूह में है , मेरे जजबातो में है
    तू मुझमे समाई है इस कदर ,
    बस तू हि तू है मैं कहीं नहीं... Bahut khoob.

    जवाब देंहटाएं
  10. तू मेरे दिल में है. मेरी बातो मे है
    मेरी रूह में है , मेरे जजबातो में है
    तू मुझमे समाई है इस कदर ,
    बस तू हि तू है मैं कहीं नहीं......
    kya bat hai reena g aise kaga mere jajbato ko sabda mil gaye ho, kamal ka likha hai , keep it up :- hari attal

    जवाब देंहटाएं
  11. हृदयस्पर्शी रचना।
    वाह .बहुत खूब
    खुदा का नाम लेने में तो हमसे देर हो जाती.
    खुदा के नाम से पहले हम उनका नाम लेते हैं.

    पाया है सदा उनको खुदा के रूप में दिल में
    उनकी बंदगी कर के खुदा को पूज लेते हैं..

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...