फ़ॉलोअर

कोरोना को मात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना को मात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 अप्रैल 2020

कोरोना को मात




कर्फ्यू का करीए पालन, हृदय में लिजिए ठान 
घर में रहिए अपनों संग, बची रहेगी जान 

कोरोना के रोग का, बढ़ रहा है प्रभाव 
नासमझी में कुछ लोग, सबको दे गए घाव 

कोरोना के जाल ने, सर्वस्व लिया है घेर 
संभल जाओ ऐ दोस्तों,वरना होगी देर 

कोरोना के रोग ने, खूब किया आघात 
घर में रहकर हम सभी, इसको देंगे मात 

कोरोना के रोग ने, हर लिए कितने प्राण 
संभल जाओ ऐ दोस्तों, रख लो अपना ध्यान

यहाँ - वहाँ घूमे नहीं, घर है सुरक्षित स्थान 
शांति से घर में बैठो,  लो बात आप मान

रीना मौर्य मुस्कान
मुंबई  महाराष्ट्र
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...