भाई - बहन का रिश्ता
खट्टा- मीठा , प्यारा -प्यारा
कभी लड़ते, तो कभी झगड़ते ..
एक - दूजे की चीजे भी छुपा देते है..
मम्मी - पापा की नाराजगी से बचने के लिए..
एक दूजे पर इल्जाम भी लगा देते है..
पर जब बारी आती है साथ देने की
तो हमेशा भाई को साथ पाती हूँ
मेरे जीवन के हर छोटे - बड़े
अहं फैसले में भाई ने साथ निभाया है..
हर कदम पर कुछ नया करने की आदत है मुझे..
रुकते नहीं कदम मेरे
पर मेरे कदमों की गति को
भाई ने ही तो बढ़ाया है...
मेरी हर अमूर्त कल्पना को
भाई ने ही मूर्त बनाया है..
जीती थी कल्पनाओं की दुनिया में
उसे भाई ने ही तो हकीकत बनाया है..
कुछ शर्ते ,, कुछ पाबंदी भी रहती है उसकी
पर इनमे झलकता है उसका प्यार
मेरी फिक्र जो करता है वो..
कच्ची डोर का पक्का रिश्ता
है भाई - बहन का रिश्ता
खट्टा- मीठा , प्यारा -प्यारा
*****************************************************************
*****************************************************************
जब भी आपके मम्मी - पापा या भाई - बहन आप पर कुछ पाबंदी थोड़ी रोक- टोक करे तो ऐसा मत सोचिये की वो आपकी आजादी में खलल डाल रहे है.. ये आपके लिए प्यार है उनका. आपकी फिक्र करते है वो...मै तो ऐसा ही सोचती हूँ ..मेरी नजर से सोचिये... बहुत स्पेशल फील करेंगे आप...
*******************************************************************
***********************************************************
मेरे सभी ब्लॉगर भाइयों को रक्षा बंधन पर्व पर ढ़ेरो शुभकमनाये
************************************************************
|
poem,poem for children,current article,article about children,hindi poem ,story, short story,hindi quote,short quote,hindi short quote,love quote,hate quote,hindi poem
प्यारा -प्यारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्यारा -प्यारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 1 अगस्त 2012
Raksha Bandhan रक्षा बंधन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)