फ़ॉलोअर

रविवार, 1 जनवरी 2012

Bas Aage Badhate Jana Hai बस आगे बढ़ते जाना है.



बीते समय में मिली खुशियों का हाथ थाम
नए साल में उन खुशियों को और भी बढ़ाना है
बस आगे बढ़ते जाना है....

मिला जो वो बहुत ही अच्छा था 
जो ना मिला उसे अब पाना है 
मेहनत करते जाना है 
बस आगे बढ़ते जाना है....

नया साल , नया अहसास 
अब पूर्ण विश्वास के साथ 
नया संकल्प भी बनाना है 
संकल्प को पूर्ण करने का 
प्रयास भी करते जाना है
बस आगे बढ़ते जाना है 

ना विराम है,  ना आराम है 
जीवन गतिशीलता का नाम है 
रफ़्तार हमको भी अब बढ़ाना है 
समय के साथ चलते जाना है 
बस आगे बढ़ते जाना है 


नया साल आप सभी के जीवन में अपार खुशिया लेकर आये .
इस मंगलकामना  के साथ मेरी ओर  से आपको एवं आपके परिवार को नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाये ...



45 टिप्‍पणियां:

  1. नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.
    अपने सुन्दर लेखन से आप ब्लॉग जगत को सदा ही
    आलोकित करती रहें यही दुआ और कामना है.

    आपसे परिचय होना वर्ष २०११ की एक सुखद उपलब्धि रही

    शुभकामनओं के साथ
    संजय भास्कर

    जवाब देंहटाएं
  2. नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
    सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
    तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
    अवगत कराइयेगा ।

    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर रचना रचनात्मक अभिव्यक्ति ,.....
    नया साल "2012" सुखद एवं मंगलमय हो,....

    नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । नव वर्ष की अशेष शुभकामनाएं । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
    ---------------------------------------------------------------
    कल 02/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर और प्रेरक प्रस्तुति.
    बहुत अच्छा लगा पढकर.

    नववर्ष की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको भी नववर्ष की शुभकामनाएं ..

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रेरक रचना. आभार.

    नया साल नई खुशियाँ लेकर आये.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर..आप को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बढ़िया...
    नववर्ष,आपके द्वार,लगाये खुशियों के अम्बार...
    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  13. जीवन संघर्षों का नाम है..... कुछ पाने के लिए काफी कुछ करना होता है.... अच्‍छी और प्रेरक रचना।
    आपको और आपक‍े परिवार को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं...... नया साल आपके जीवन में समृध्दि और खुशहाली लेकर आए.....

    जवाब देंहटाएं
  14. जो ना मिला उसे अब पाना है
    मेहनत करते जाना है
    बस आगे बढ़ते जाना है...

    Badhiya....Sundar bhav....

    जवाब देंहटाएं
  15. सुन्दर और प्रेरक प्रस्तुति.
    नया साल नई खुशियाँ लेकर आये.

    जवाब देंहटाएं
  16. नया साल , नया अहसास
    अब पूर्ण विश्वास के साथ
    नया संकल्प भी बनाना है
    संकल्प को पूर्ण करने का
    प्रयास भी करते जाना है ...
    सच कहा है न सिर्फ संकल्प बल्कि प्रयास भी करना है ... आमीन ...

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर रचना .
    नववर्ष की शुभ कामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  18. jeevan gatisheelta ka naam hai.bahut sundar bhaav.
    navvarsh mubarak ho.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बढि़या ...नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  20. आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।सच,आगे बढ़ना ही जीवन है!!

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत सुन्दर...उर्जा भरती हुई रचना...!
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    नव वर्ष की शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  23. bahut hi accha aur prerak energy se bharpur likha hai. mai isko jarur follow karunga life me...

    जवाब देंहटाएं
  24. Har saal aata hai . Har saal jata hai . Iss saal apko wo sab milega jo apka dil chahta hai. HAPPY NEW YEAR
    ** 2012**

    जवाब देंहटाएं
  25. ना विराम है, ना आराम है
    जीवन गतिशीलता का नाम है
    रफ्तार हमको भी अब बढ़ाना है
    समय के साथ चलते जाना है
    बस आगे बढ़ते जाना है

    सुंदर कामना, अनुकरणीय संदेश।
    नव वर्ष मंगलमय हो।

    जवाब देंहटाएं
  26. Happy New Year....aap aage badte rahe yahi meri shubhkamnaye hai ...nice poem :)

    जवाब देंहटाएं
  27. ना विराम है, ना आराम है
    जीवन गतिशीलता का नाम है
    रफ़्तार हमको भी अब बढ़ाना है
    समय के साथ चलते जाना है
    बस आगे बढ़ते जाना है

    बहुत सुन्दर और प्रेरक पंक्तियाँ हैं ..नए वर्ष की शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं
  28. आगे बढ़ना ही जीवन का आधार..
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    नव वर्ष की शुभकामनायें..
    kalamdaan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  29. प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट " जाके परदेशवा में भुलाई गईल राजा जी" पर आपके प्रतिक्रियाओं की आतुरता से प्रतीक्षा रहेगी । नव-वर्ष की मंगलमय एवं अशेष शुभकामनाओं के साथ ।

    जवाब देंहटाएं
  30. अच्छे शब्द, गहरे भाव ...सार्थक रचना...बधाई

    नव वर्ष की शुभ कामनाएं
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत सुन्दर प्रस्तुति|

    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  32. मिला जो वो बहुत ही अच्छा था
    जो ना मिला उसे अब पाना है
    मेहनत करते जाना है
    बस आगे बढ़ते जाना है....

    भाव प्रेरक हैं ..और रचना प्रासंगिक .....लेखन सार्थक ....शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  33. सुन्दर प्रस्तुति.....
    इंडिया दर्पण की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  34. बस इतना ध्यान रहे कि गतिशीलता केवल बाहर की न हो। एक यात्रा भीतर की ओर भी होनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  35. आपकी प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट "तुझे प्यार करते-करते कहीं मेरी उम्र न बीत जाए" पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...