फ़ॉलोअर

शनिवार, 26 मई 2012

Kya Hai Insan Ki pahchan Sharirik Sundarata Ya Man Ki Sundarata usake Swabhav V Gun "क्या है इंसान की पहचान शारीरिक सुंदरता या मन की सुंदरता उसके स्वभाव और गुण "


"क्या है इंसान की पहचान
शारीरिक सुंदरता या मन की सुंदरता उसके स्वभाव और गुण "

आपको क्या लगता है ?? एक बार की बात बताती हूँ मै अपनी सहेलियों के साथ बस में सफ़र कर रही थी...सफ़र क्या वो लोग कॉलेज में दाखिले के लिए जा रहे थे मुझे भी मदद के लिए बुला लिया....तो मै भी उनके साथ चलने को तैयार हो गयी ..
तमाशा तब शुरू हुआ जब मै उनके साथ बस में खिड़कीवाले शीट पर बैठी.बस शुरू आने - जानेवाले सभी लोगों पर कमेंट करना चालू हो गया....
पहला शिकार ....
वो देख कितनी काली है एक तो काली है ऊपर से काला ड्रेस भी पहनी है...

दूसरा शिकार ....

वो चशमिश को देख...... मैंने उनकी तरफ देख कर हल्की सी मुस्कान दी....और मन में सोचा उधर नहीं....अपने बगल में देख....क्यूंकि उनके बगल में मै बैठी थी.....और मै भी चश्मा लगाती हूँ ....:-)

तीसरा शिकार....

एक मोटी सी लड़की ( अब इसके बारे में सुनिए....)
मोटी कितना खाती है इसके माँ -बाप इसको खिलाते -खिलाते ही कंगाल हो जाएंगे .....
अब देखिये कंगाल तो इस लड़की के माँ - बाप होंगे ना इन दोनों को क्या पड़ी है....

ये तो मैंने सिर्फ आपको उदहारण दिए है ,,,,,ना जाने कितने मासूम और बेगुनाह लोग मेरी सहेलियों की खिंचाई का शिकार बने है.
         अब एक महत्वपूर्ण बात जो आपको सोच में डाल  देगी और आपको हंसी भी आ जाएगी....
         मेरी सहेलियों में एक खुद  एक पैर से लकवे का शिकार थी .....
         और दूसरी हड्डी का ढांचा .........
         आ गयी ना हंसी :)))))

कितनी अजीब बात है ना ,,, जो खुद ही किसी तकलीफ से ग्रस्त है वो भी दूसरों की तकलीफ नहीं समझते .....

क्या शारीरिक बनावट ही इंसान की पहचान है.कोई शारीरिक रूपसे सुन्दर है तो क्या वो ही सुन्दर कहलायेगा,,,

मैंने उनसे कहा किसी को शारीरिक रूप से आंकना सही नहीं है ,कोई काला है या काली है..मोटा या ,मोटी हो  चशमिश हो...इससे इंसान की पहचान करना सही नहीं है उनका  मजाक  उड़ाना सही नहीं है  ...इंसान की पहचान उसके मन की सुंदरता उसके स्वभाव और गुणों से करनी चाहिए ....
            
कॉलेज का रास्ता करीब एक घंटे के आसपास था...अगर ट्रेफिक हो तो और जादा समय लग जाता है..
इसलिए इस विषय पर मेरी भाषणबाजी चालू थी...
तो हड्डी के ढांचे ने मेरा हाथ पकड़कर कहा - "बस कर ना यार तू भी क्या पका रही है " 
 उसकी हां में हां मिलाते हुए दूसरी ने कह दिया तू तो एकदम बड़े -बुड़ो की तरह बात कर रही है......
तो मैंने उन्हें समझाते हुए कहा की बात पकाने की या बड़े - बुड़ोवाली नहीं है .....
हमें किसी के शारीरिक रूप का कभी मजाक नहीं करना चाहिए....
मै आगे बोलने जा ही रही थी की --एक बार उनके चहरे को गौर से देखा.....तो मुझे महसूस हुआ की शायद ये दोनों मेरी बातों से उब गए है.....( और हो भी क्यों ना -- बेचारे ताली बजा-बजाकर मजा कर रहे थे औए मैंने उन्हें गंभीर कर दिया...)
इसलिए मै चुप हो गयी क्यूंकि ,,,'एक कहावत है....
" भैस के आगे बिन.........
बस अगले स्टॉप पर रुकी तो एक मोटा सा बच्चा बस में चढ़ा.. स्कूल जा रहा था....
ये फिर शुरू हो गई ......" अभी से इतना मोटा है बड़ा होगा तो कितना मोटा हो जायेगा..बस में घुस भी नहीं पाएगा "..दूसरी कहती है...." इसको तो टेम्पो से जाना पड़ेगा .....

बेचारे बच्चे को भी नहीं बक्शा इन दोनों ने ....

अब मेरी बरदास्त से बाहर था....मै चुपचाप बस से उतरने के लिए आगे जाकर खड़ी हो गई.... तभी उन्होंने मुझे टोका .. अभी कॉलेज आने को टाइम है अभी कहा जा रही हो...

गुस्सा इतना आ रहा था की इन्हें क्या कहूँ ...
उस वक्त कबीर जी का एक दोहा दिमाग में आ गया...
ये दोहा उनकी हरकतों पर कितना फिट बैठता है ये मै नहीं जानती थी.. बस कुछ कहना ही था तो कह दिया....
 "बुरा जो देखण मैं चला बुरा न मिलया कोए 
जो मन खोजा आपणा तो मुझसे बुरा न कोए "
हा अ  अ  .... थोड़ी मन को शांति मीली.....
बस स्टॉप पर रुकी और मै बस से उतर गई...:-)




44 टिप्‍पणियां:

  1. अंत में जो आपने किया ...बस वो ही बेहतर है ......
    अच्छे विचार ...अच्छे संस्कारों की देन होते हैं!
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद खूबसूरती से आपने सच्चाई बयान की है...

    जवाब देंहटाएं
  3. संसार में आलोचना से कोई नहीं बच सकता.....सिर्फ एक ही बचता है जो अभी संसार में नहीं आया.....जैसे ही आएगा उसकी भी आलोचना शुरू हो जाएगी.....देखो तो नाक तो जैसे है ही नहीं, वज़न कितना कम है, घर पर तो किसी पर गया ही नहीं, माँ कितनी गोरी है बाप भी ठीक है फिर बच्चा इतना काला क्यों है या आँखे कितनी छोटी है :-))

    कबीर के दोहे में सुधार करें-
    जो आपन भीतर देखा तो मुझसे बुरा न कोय

    ये बात आपकी ठीक है की आज के ज़माने में भली बात कहने वालों को पुराने ज़माने का मन लिया जाता है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. रीना जी हमारे दोस्तों का भी यही हाल है।उनकी इन आदतों पर कभी गुस्सा आता है तो कभी हंसी आती है।ये सब बातें जो आपने बताईं ,ये इन्सान की मानसिकता का चित्रण करती हैं।इसी से पता चल जाता है की उनका ज़हन कैसा है।

    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  5. उपरोक्त सारे वाकया मेरे साथ गुजर चुका है...पर जरा भिन्न भी है...और लिखने जैसा भी नहीं है इस जगह..क्यों कि ब्लागों में सफाई यंत्र नहीं न लगा है...
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. सच्चाई बया करती सार्थक पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  7. सही फ़रमाया आपने...आलोचना की जगह समालोचना होती तो ठीक था...
    मैंने कबीरदास जी का ये दोहा कुछ इस तरह पढ़ा था...हो सकता है जो आपने लिखा है वो सही हो...
    बुरा जो देखन मैं गया बुरा न मिलिया कोय
    जो तन झाँका आपना मुझसा बुरा न कोय...!
    मगर मसला इसका नहीं है जो बात आपने बयां की है वो हर रोज के किस्से है...बस कुछ किस्से अनकहे रहे जाते है और कहानियां नहीं बन पाती...!
    आपकी प्रस्तुति सराहनीय है...

    जवाब देंहटाएं
  8. बढ़िया चित्रण मन का | बुरे काम में दूसरों का साथ न देना अपने में के ऊपर कंट्रोल को प्रदर्शित करता है | इससे पता चलता है कि आप दूसरों के में कैसे भाव पैदा होते है, आप जानती हैं |

    "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग पर आपका स्वागत है |

    जवाब देंहटाएं
  9. मन व्यथित होता है कई बार ..
    मन की व्यथा को आपने उजागर किया
    साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  10. Imraan ji, Harish ji...
    school me ye dohe padhe the...
    par ab thik se yaad nahi hai...

    is links se dohe liye hai http://www.boloji.com/index.cfm?md=Content&sd=DohaDetails&DohaID=2
    apka swagat hai...

    जवाब देंहटाएं
  11. aapne bahut accha lekha likha hai , ye sabhi ke sath hota hai , kya kare purusha kee mansikta hi kuch is tarha se hai .. bahut dukh hota hai , par duniya me bahut se acche insaan bhi hai .. bas isis se santosh kariye .

    जवाब देंहटाएं
  12. कबीर जी के दोहे का पालन यदि हम कर लें तो सब बेहतर हो जाए।
    बढिया चिंतन करने योग्‍य पोस्‍ट।
    ऐसे ही लिखती रहें।
    शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  13. शरीर सिर्फ आकर्षित करता है। यह इंसान की कमजोरी है कि वो first impression (जो कपड़ों या शरीर से झलकता है ) को ही last Impression ,मान कर किसी के भी बारे मे अपनी धारणा बना लेता है तो वास्तविक सुंदरता जो मन मे होती है उसे कैसे महसूस कर सकता है?
    बहुत ही विचारणीय लिखा है आपने।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. इंसान की पहचान मन की सुंदरता उसके स्वभाव और गुण से होती न कि सुंदरता से,,,,,,,

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन रचना,,,,,

    MY RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि,,,,,सुनहरा कल,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  15. खुबसूरत सच सदा आइना सा लगता है .

    जवाब देंहटाएं
  16. हंसी तो आई ही, मगर बहुत अच्छा सन्देश दे गया आपका ये आलेख..
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  17. उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  18. उम्र की चाल है मासूमियत की बातें हैं ,इन दिनों सीरत (आदमी के गुण )से आगे सूरत है ..बढ़िया प्रस्तुति है .... .कृपया यहाँ भी पधारें -
    .
    ram ram bhai
    रविवार, 27 मई 2012
    ईस्वी सन ३३ ,३ अप्रेल को लटकाया गया था ईसा मसीह को सूली पर
    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    तथा यहाँ भी -
    चालीस साल बाद उसे इल्म हुआ वह औरत है

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  19. मन में यदि सुंदरता है तो स्वभाव और गुण भी अच्छे हो जाते हैं।
    प्रेरक कहानी।

    जवाब देंहटाएं
  20. प्रभावशाली और सशक्त प्रस्तुति । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत सहजता से आपने ये वाकया लिखा ख़ुशी हुई पढ़कर क्यूंकि ऐसी मानसिकता की आलोचना वही व्यक्ति कर सकता है जिसका दिल साफ़ और सुन्दर हो बहुत बहुत बधाई इस सुन्दर रचना के लिए

    जवाब देंहटाएं
  22. bahut hi achchha sandesh aapne diya hai is prastuti ke madhyam se. sharirik banavat jo apne hathon men nahin uska majk udana uchit nahi..... sunder prastuti.

    जवाब देंहटाएं
  23. "बुरा जो देखण मैं चला बुरा न मिलया कोए
    जो मन खोजा आपणा तो मुझसे बुरा न कोए "
    हा अ अ .... थोड़ी मन को शांति मीली.....
    बस स्टॉप पर रुकी और मै बस से उतर गई...:-)

    व्यक्तित्व के साथ आतंरिक व्यक्तित्व का मूल्याङ्कन होता है तो क्यों न उसे इश्वर ने जैसा दिया है . उसे सार्थक बना कर रखें
    न उसे भी भुत प्रेत का शकल देकर खुद हंसी के पात्र बन जाएँ

    जवाब देंहटाएं
  24. सौ फ़ीसदी सच बात कही है आपने रीना जी!!
    कॉलेज में ऐसे वाकये मेरे साथ होते थे, और जब मैं अपने साथियों पर बिगड़ जाता था तो वो मेरे पीछे कहते थे "बड़ा ज्ञानी बनता है"..

    खैर, टिप्पणियों में देखा कबीर के दोहे के बारे में..आपने ब्लॉग पर एकदम ठीक दोहा डाला है

    बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय
    जो मन खोजा अपना, मुझ-सा बुरा न कोय

    :)

    जवाब देंहटाएं
  25. bilkul sahi bat kahi aapane
    koi dikhta kaisa hain vo sirf uska upari aawaran hain
    uska man accha hona chahiye
    jaise hamare vichar honge vaise hi hum bante jayenge

    जवाब देंहटाएं
  26. इस तरह की बातें शायद वही लोग करते हैं जो खुद हीन भावना के शिकार होते हैं और अपनी कुंठा दबाने के लिए दूसरों पर छींटाकशी करते हैं. मुझे तो दया हि आती है ऐसे लोगों पर.

    जवाब देंहटाएं
  27. ऐसे वाक्यात कोलेज के दिनों में होते रहते हैं ... हमारे समय भी होते थे पर मुझे लगा की शायद आज कुछ कम हो गए हों क्योंकि समाज में खुला पण ज्यादा आ गया है ... पर अफ़सोस ऐसे मसलों में बदलाव कितना धीरे आता है ..

    जवाब देंहटाएं
  28. Kash sabhi aap jaisi soch rakhte..
    ..Bahut hi khubsurat post..

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत सार्थक पोस्ट.... आत्ममंथन व आत्म चिन्तन के लिए प्रेरित करती.

    जवाब देंहटाएं
  30. ये दोष आपकी सहेलियों का नहीं है ये मानसिकता का है वे अपनी हीन भावनाओं को छिपाने का प्रयास कर रही है ये एक मनोवैज्ञानिक सत्य है ....

    जवाब देंहटाएं
  31. कुछ भी कह लें सुन ले.. यह तो चलेगा ही..
    और दोस्तों के बीच कभी कभी इसी विषय पर ज्यादा ठिठोली होती है.. पर हमेशा ऐसा करना भी अच्छी बात नहीं है..
    अंत में वही हमें अच्छे लगते हैं जो मन से सुन्दर हो, न कि तन से..

    जवाब देंहटाएं
  32. "बुरा जो देखण मैं चला बुरा न मिलया कोए
    जो मन खोजा आपणा तो मुझसे बुरा न कोए "
    हा अ अ .... थोड़ी मन को शांति मीली.....
    बस स्टॉप पर रुकी और मै बस से उतर गई...:-)
    बिल्‍कुल सही किया आपने .. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  33. ये भी समाज का हिस्सा है रीना जी....वो भी बुरा हिस्सा...

    जवाब देंहटाएं
  34. ऐसे ही हम भी कॉलेज में करते थे......यह एक आम घटना है... जो हमे कुछ पल की हंसी प्रदान करते है........
    कॉलेज के बाद यह सभी चीज़ खत्म हो जाती है, क्योंकि कभी दोस्त मिलकर इकठ्ठे नहीं बैठ पाते, सभी अपने काम-धंधो में व्यस्त हो जाते है..........
    इस लिए यह कोई गंभीर विषय नहीं है........हां जिसकी आलोचना हम कर रहे होते है, क्या उसको पता भी चल पाता है की हम उसकी आलोचना कर रहे है?
    शायद उसे तो कुछ ज्ञान भी नहीं होता की उसकी आलोचना की जा रही है?
    यह सिर्फ दोस्तों के इकट्ठा होने पर होता है.....अकेले में नहीं .......सिर्फ जिंदगी के कुछ क्षणों में होता है.....सारी जिंदगी नहीं........
    क्योंकि यह क्षण फिर दुबारा नहीं आते है.......जिसकी आलोचना हो रही होती है उसे तो पता भी नहीं चलता, तो...

    जवाब देंहटाएं
  35. इंसान की पहचान उसके मन की सुंदरता उसके स्वभाव और गुणों से करनी चाहिए ..

    सच बयाँ करती रचना

    जवाब देंहटाएं
  36. मन की सुंदरता ही तो सच्ची सुंदरता हैं |

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...