फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 मई 2012

Maa Tere Anchal Me Mera Sansar Samaya Hai माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है ...






माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है 

माँ आँचल फैलाकर भगवान से 
मेरे जन्म की कामना करती थी  
शायद इसलिए मै आई हूँ 
माँ अपने आँचल में ढेरो प्यार समेटकर 
मुझपर लुटाया करती है .....

मेरे जीवन के हर पड़ाव में 
माँ ने साथ निभाया है 
माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है.......

पहला कदम जब शुरू किया मैंने 
नन्हे कदमों से जब चलती 
गिरती और फिर रोने लगती
माँ की आँखे नम हो जाती .........
दुआ में फिर वो आँचल फैलाती ..........

पढ़ना -लिखना शुरू किया तब
मै पहले ,,, पर माँ देर से सोती 
मुझसे जादा मेरी शिक्षा में
माँ ही उलझी रहती  
मेरे उज्जवल भविष्य की 
नींव वो मजबूत करती
माँ भगवान से मन्नते माँगती ........
दुआ में फिर वो आँचल फैलाती .........

जीवन के युवावस्था का पड़ाव जब आया 
भटके न कदम मेरे
और
मेरे भविष्य की चिंता ने 
माँ को रात - रातभर जगाया 
संस्कारो से मुझे सींचा माँ ने 
नियमित जीवन का पाठ पढ़ाती
सूरज बन चमकूँ मैं
फूलों की तरह महकूँ  मैं.......
दुआ में वो फिर आँचल फैलाती .........

कितने ही आशिर्वाद और दुआएँ 
बटोरी है माँ ने अपने आँचल में 
और देती है मुझे रोज 
मेरे हर कार्य की सफलता में 
इसलिए तो कहती हूँ 
माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है.......









39 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत प्यारी भावमयी रचना....

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ की महानता के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है जहां भी आदर और महानता का जिक्र करना होता है | वंहा माँ शब्द जरूर आता है ,धरती माता ,गौमाता |

    जवाब देंहटाएं
  3. सूरज बन चमकूँ मैं
    फूलों की तरह महकूँ मैं.......
    दुआ में वो फिर आँचल फैलाती .......!!!

    .....वही हमारा ईश्वर और जीवन है . ममत्व भरी रचना...!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. मा के ऊपर कुछ भी लिखने के लिए शब्द कम पढ़ जाते हैं ....
    रीना जी .. दिल को छू गयी आपकी रचना ... !!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर कविता..... माँ सदैव हितैषी ही बनी रहती है हमारी

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी दुनिया है माँ तेरे आँचल में .....सच में यही भाव पढ़कर एक पुराना गीत याद आ गया बहुत प्यारी रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut sundar, bhaavpoorn...ae maa teri soorat se alag bhagwaan ki soorat kya hogi...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही प्यारी रचना है ...उतना ही प्यारा प्रिसेंटेशन !

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है..
    बेहतरीन पंक्तियाँ,,,,सुंदर प्रस्तुति,,,,,

    RECENT POST ,,,,, काव्यान्जलि ,,,,, ऐ हवा महक ले आ,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  10. यह समय मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का ही नहीं,उसे अगली पीढ़ी के लिए संजोने का संकल्प लेने का भी है ताकि बची रहे मानवता।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूबसूरत लिखा है आपने


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  12. ये जीवन उनका है, जिन्होंने जीवन दिया... माँ से बढ़कर कौन है दुनिया में ........

    बहुत ही भावपूर्ण पोस्ट..

    जवाब देंहटाएं
  13. एक ही शब्द "माँ"....
    पर्याप्त टिप्पणी है

    जवाब देंहटाएं
  14. माँ की दुआएं
    माँ तो बस माँ है

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत खूबसूरत!!आप अपनी माँ को ये कविता दिखाइए, उन्हें बहुत पसंद आएगी ये कविता!!

    जवाब देंहटाएं
  16. कितने ही आशिर्वाद और दुआएँ
    बटोरी है माँ ने अपने आँचल में
    और देती है मुझे रोज
    मेरे हर कार्य की सफलता में
    इसलिए तो कहती हूँ
    माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है.......माँ ऐसी ही होती है

    जवाब देंहटाएं
  17. माँ को नमन... बहुत ही भावपूर्ण पोस्ट. रीना सस्नेह..

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बढ़िया प्रस्तुति माँ के प्रति राग अनुराग दुलार और कृतज्ञता से संसिक्त कोमल भावों का यथार्थ वादी निरूपण .माँ सच मुच ऐसी ही होती है - .
    कृपया यहाँ भी पधारें -
    साधन भी प्रस्तुत कर रहा है बाज़ार जीरो साइज़ हो जाने के .
    गत साठ सालों में छ: इंच बढ़ गया है महिलाओं का कटि प्रदेश (waistline),कमर का घेरा
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    लीवर डेमेज की वजह बन रही है पैरासीटामोल (acetaminophen)की ओवर डोज़
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  19. nyc Reena ji, me chahata hu aap sahitya-nari dastkhat pr contribute kare..

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत शानदार प्रस्तुति |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  21. बेहद खूबसूरत पोस्ट. रीना जी

    जवाब देंहटाएं
  22. कितने ही आशिर्वाद और दुआएँ
    बटोरी है माँ ने अपने आँचल में
    और देती है मुझे रोज
    मेरे हर कार्य की सफलता में
    इसलिए तो कहती हूँ
    माँ तेरे आँचल में मेरा संसार समाया है

    सही है, मां का प्यार ही जीवन का सार है।

    जवाब देंहटाएं
  23. आपकी कविता का भाव मन को स्पंदित कर गया । किसी भी कविता में भाव-प्रवणता का समन्वय उसे सार्थकता प्रदान करता है । मेरे नए पोस्ट खड़ी बोली का प्रतिनिधि कवि-मैथिलीशरण गुप्त पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  24. maa ek shabd mein duniya samai hain
    bahut hi shandar poem
    touched my heart

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत ही हृदयस्पर्शी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण हृदयस्पर्शी प्रस्तुति.
    आपकी पवित्र भावनाओं को नमन,रीना जी.

    जवाब देंहटाएं
  27. मां के लिए जितना भी कहा जाए वो कम होगा ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  28. कितने ही आशिर्वाद और दुआएँ
    बटोरी है माँ ने अपने आँचल में
    बहुत सुन्दर भावनात्मक रचना.

    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...