फ़ॉलोअर

शनिवार, 14 सितंबर 2013

Hakikat hai ye koi kahani nahi. हकीकत है ये-- कोई कहानी नहीं.



हकीकत है ये -- कोई कहानी नहीं....
(नायिका ---सौम्या... नायक ---- प्रथमेश.. ----समीर -----निहालिका..... फिर से एक कोशिश कि है कहानी लिखने कि..कैसी है बताइये जरूर...:-)...)



एक सुन्दर सी पर थोड़ी चुप सी रहनेवाली सौम्या.....और प्रथमेश  जिद्दी, नटखट शरारती था...फिर भी ये दोनों दोस्त बन गए.....साथ ही पढ़ना - लिखना . स्कूल जाना - आना....सारा वक्त साथ रहते थे......अगर भगवान ने रात ना बनाई होती तो उस वक्त भी ये साथ रहते....कभी खुद के कामो में व्यस्त कभी एक दुसरे कि पढाई में मदद करते थे...
स्कूल के बाद उन दोनों ने एक ही कॉलेज में दाखिला लिया. वहां भी इन दोनों की दोस्ती ऐसी ही थी....कॉलेज के सभी छात्रों को लगता था की वे एक दुसरे को प्यार करते है  ...पर वे हमेशा इस बात को नकार देते है..
कॉलेज का ही एक छात्र जो सौम्या को पसंद करने लगा था....और जब उसे यकीन हो गया की सौम्या और प्रथमेश सिर्फ दोस्त है ,,,तो अपने दिल की बात वो अपने दोस्तों को भी खुलेआम  बताने लगा....
तुमसे मिलने के बाद ये अहसास आया 
कितने अकेले थे हम ये ख्याल आया 
अब जिंदगी तेरे साये में यू ही बीत जाये
 बरसो की तन्हाई का अब अंत हो जाए ....
समीर ने अपने प्यार का इजहार सौम्या से भी कर दिया....
पर सौम्या तो इन सबसे बहुत डरती थी इनसे वो बहुत ही उदास हो गयी थी वो प्रथमेश के अलावा और किसी पर भी भरोसा नहीं करती थी ...उसने प्रथमेश को समीर की इस हरकत के बारे में बता दिया...
           प्रथमेश ने सौम्या की उदासी दूर करने के लिए.उसे इन सब से छुटकारा दिलाने के लिए कॉलेज के ग्राउंड में सौम्या का हाथ थाम सबके सामने कह दिया की ..वो सौम्या से प्यार करता है, सौम्या और वो साथ साथ है..   सौम्या को इस बात से बहुत ख़ुशी हुई मानों जैसे प्रथमेश ने उसके दिल की बात कह दी हो...और वो उस दिन से कुछ बदल सी गयी थी..
 कभी सोचा ना था की यूँ  खो जाएगी जिंदगी 
किसी के इंतजार में , कभी सोचा न था की यूँ
 बदल जाएगी जिंदगी किसी के प्यार में ...
सौम्या प्रथमेश को किसी और लड़की के साथ बात करते हुवे देख नहीं सकती थी....हर वक्त उसके साथ रहने की कोशिश करती थी...प्रथमेश को बात बात पर टोकती हर वक्त किसी न किसी बात को लेकर उससे शिकायते शुरू कर देती...
              नजदीकिया इतनी न बढाओ 
              की हर बात अब शिकायत सी लगे ..
प्रथमेश सौम्या की इस हरकत से नाराज सा खिझा- खिझा सा रहने लगा....कॉलेज ख़त्म हुआ ..और प्रथमेश आगे की पढाई के लिए अमेरिका चला गया.  उसे वहां अच्छी नौकरी मिल गयी....और वो अमेरिका में ही रहने लगा...
     सौम्या भी नौकरी करने लगी थी..प्रथमेश को बहुत याद करती थी ... प्रथमेश की जुदाई को सह नहीं पाई हर किसी में वो प्रथमेश को तलाशती..
                 गुलाब पाने की चाहत में 
                 आँख बंद कर चल दिए 
                और न जाने कितने काँटों से चोट खायी ..
वो शांत सी चुप सी सौम्या जो प्रथमेश के सिवाय किसी और पर भरोसा  भी नहीं करती थी वो आज हर किसी के साथ घुमती दिखाई देती है ..बस मरना ही बाकी रह गया था बाकि सारी हदे पार कर दी थी सौम्या ने.....
               जिंदगी में उसकी तलाश आखिर कब तक 
जो नहीं मिल सकता उसका इंतजार आखिर कब तक ....
समीर ने कई बार सौम्या से बात करनी चाही पर समीर को देखते ही सौम्या बहुत ही गुस्सा हो जाती थी...सौम्या की इस हरकत से समीर लाचार हो गया था...समीर सौम्या पर नजर रखने लगा   ...एक गुमनाम दोस्त बनकर उसने सौम्या की मदद करना शुरू कर दिया.....
जब भी वो सौम्या की कोई मदद करता था,,,,फिर चुपके से एक लेटर सौम्या तक पहुंचा देता... 
तुम्हारा दोस्त
 तुम्हारे साथ....:-)

सौम्या उन सारे खतों को संभाल कर रखती थी....कई बार उसने ये जानने की कोशिश की  ,,, की  ये कौन है..पर उसकी कोशिश बेकार हो जाती...
सौम्या जिस ऑफिस में काम करती थी उसी ऑफिस में समीर की बहन भी थी...निहालिका.....
सौम्या और निहालिका दोस्त थे..पर एक दुसरे की पिछली जिंदगी से अंजान....

एक दिन अपने जन्मदिन पर निहालिका सौम्या को अपने घर ले गई ...
उसने अपने परिवार से मिले सभी गिफ्ट सौम्या को दिखाए...  उसमे एक ग्रीटिंग कार्ड था....   सौम्या को वह लिखावट जानी- पहचानी लगी उसने झट से अपने पर्स में से वो लेटर निकाले...ग्रीटिंग कार्ड की लिखावट और ख़त की लिखावट एक जैसी थी....सौम्या ने उस लेटर को अपने पर्स में रख दिया.....और ग्रीटिंग कार्ड की तारीफ करते हुवे निहालिका से पूछा की ये कार्ड उसे किसने दिए है...निहालिका ने कहा : समीर भैया ने..बस अपने समीर भैया के बारे में वो बताने लगी....इससे सौम्या को समीर के बारे में पता चला की वो क्या काम करता है...उसका ऑफिस कहा है....और कई बाते.....
                  एक दिन शाम के वक्त सौम्या सड़क पार कर रही थी अचानक एक तेज रफ़्तार से ट्रक सौम्या की तरफ बढ़ रहा था....सौम्या घबरा गयी जैसे उसके सुनने - समझने की छमता ही खो गयी हो. और बिच सड़क पर ही स्तब्ध खड़ी हो गयी....ट्रक उसके नजदीक बढता ही जा रहा था....समीर ने देखा और उसे सड़क के किनारे खिंच लाया पास के बेंच पर बैठा दिया....इससे पहले की सौम्या को होश आए और समीर को देखकर वो गुस्सा हो जाये समीर ने हमेशा की तरह एक लेटर सौम्या के पर्स पर रखकर वहां से चला गया....
तुम्हारा दोस्त
 तुम्हारे साथ....:-)
:-)

कुछ समय बाद जब सौम्या को होश आया तो उसने वो लेटर देखा ...
इस बार सौम्या ने उस लेटर के निचे....
तुम्हारा दोस्त
 तुम्हारे साथ....:-)

:-)

thanks sameer
today muskan park....
6.30 pm :-)

इसे समीर के घर भेज दिया...
:-)

51 टिप्‍पणियां:

  1. दोस्ती और प्यार के बीच की रेखा ....
    जिसे समझने में ...समय लगता है |
    रोचक!
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. BEAUTIFUL STORY AND LINE COMBINED EACH OTHER AND SUPPORTED .
    I LIKE IT .

    जवाब देंहटाएं
  3. जिंदगी में उसकी तलाश आखिर कब तक
    जो नहीं मिल सकता उसका इंतजार आखिर कब तक ....

    अति सुंदर भाव पुर्ण अभिव्यक्ति ,...अच्छी कहानी

    MY RECENT POST ,...काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत रोचक कहानी.......सुन्दर प्रयास..बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर... कहानी नहीं हकीक़त सी लगती है... मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  6. मातृ दिवस की शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  7. मन को छू गये आपके भाव
    ....मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....!!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर और शैली के तो क्या कहने

    जवाब देंहटाएं
  9. खुबसूरत अल्फाजों में पिरोये जज़्बात....शानदार |

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....


    इंडिया दर्पण
    की ओर से मातृदिवस की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर कहानी. सच में प्रेम और दोस्ती में फर्क समझाना चाहिये बल्कि यही तो हमारी धरोहर है जो अलग अलग रिश्तों में सामंजस्य बनाना सिखाता है.

    मातृदिवस की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बढ़िया.....

    बताओ...हकीकत है या कहानी :-)

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आ गई

    जवाब देंहटाएं
  14. mujhe to ye hakikat hi jyaada lagti hai ji ... achhi shaili lekhan kee...

    badhayi ji

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार १५ /५/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी |

    जवाब देंहटाएं
  16. जज्बात कों शब्द और एहसास भरे शब्दों में पिरोया है ... जैसे कोई चलचित्र गुज़र रहा हो आँखों के सामने से ...

    जवाब देंहटाएं
  17. तुमसे मिलने के बाद ये अहसास आया
    कितने अकेले थे हम ये ख्याल आया
    अब जिंदगी तेरे साये में यू ही बीत जाये
    बरसो की तन्हाई का अब अंत हो जाए .

    नि:शब्द, परंतु प्रशंसा के निमित्त मेरे पास कोई विशेषण नही है। मेरी कामना है कि आप अहर्निश सृजनशील रहें । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रेम की त्रिकोणीय कहानी, लेकिन अंत सुखकर रहा।

    जवाब देंहटाएं
  19. जीवन केवल बीती यादों से नही कटता। भविष्य की ओर देखना ही ठीक,ताकि वर्तमान खराब न हो।

    जवाब देंहटाएं
  20. i think it may be possible in real life in 21st century also.

    जवाब देंहटाएं
  21. कहानी का मूल रूप अच्छा लगा ...पर अधूरी सी भावनाएं हैं जो अभी बहुत कुछ कहती सी प्रतीत हो रही हैं ......सादर

    जवाब देंहटाएं
  22. bahut दिनों बाद ऐसी रचना पढने को मिली ..कहानी का हुनर hai की वह पाठक को पात्रों के साथ जोड़ de.. एक अजीब सा संशय के स्थिति पैदा कर दे ..एक एक शब्द के साथ ये सफ़र दिलकश लगा..सादर बधाई और अपने ब्लॉग पर आमंत्रण के साथ

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत ही अच्छी कहानी है।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  25. खूबसूरत कहानी ,पठनीय और उम्दा लेखन शैली |बधाई रीना जी |

    जवाब देंहटाएं
  26. जो मुसीबत के समय साथ हो सच्चा दोस्त वही होता है।
    कहानी का शिल्प रोचक है।

    जवाब देंहटाएं
  27. किशोर मन की भावनाओं को उकेरती सीधी सपाट कहानी .

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत बेहतरीन रचना और लाजवाब प्रस्तुति.
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत ही मौलिक एवं रूचिकर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  31. रोचक और बेहतर रोमांचक कहानी....
    बढिया है।
    लिखते रहिए।

    जवाब देंहटाएं
  32. इसपर एक रोमांटिक नॉवेल लिखी जा सकती है...
    बहुत प्यारी सी कहानी है :) :)

    जवाब देंहटाएं
  33. love and frndship ke beech me bahut baarik sa fark hai jo dost hai wo love hai means pyaar dosto se hota hai per love ke baad dosti nahi .

    जवाब देंहटाएं
  34. बेहद प्यारी,गीतों भरी कोमल मन की,कोमल प्रेम कहानी
    दोस्ती और रिश्तों को समझती हुई
    बहुत सुंदर
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  35. कोमल भावनाओं को प्रदर्शित करती अति सुन्दर कहानी !!

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...