फ़ॉलोअर

बुधवार, 21 सितंबर 2016

Tiranga desh ki shan hai तिरंगा देश की शान है


गर्व है अभिमान है
तिरंगा देश की शान है
रंग इसका और चमके
पूरे विश्व में ये दमके 
इसके लिए जीना हमें
इसके लिए मर जायेंगे
मादरे वतन की शान में
हम शीश सदा झुकायेंगे
नमन उन सपूतों को 
जो मिट गए पर ना झुके
नमन उन शहीदों को
जो देश की खातिर मिटे
मैं नाम उनका अपने ह्रदय में
स्वर्णिम अक्षरों से लिखती हूँ
फिर हाथ धर अपने ह्रदय पर 
मैं फिर-फिर उनको 
जीवित करती हूँ
जीवित करती हूँ 
उस खून की जवानी को
उनकी जिंदादिली और रवानी को 
यादे संजोये ह्रदय में अपने
मन में लिए नव उमंग और सपने
हमें देश का मान बढ़ाना है 
कदम से कदम मिलाना है 

8 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 22-09-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2473 में दी जाएगी
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी रचना को चर्चा-मंच पर स्थान देने हेतु आपका हार्दिक आभार...

      हटाएं
  2. हमें देश का मान बढ़ाना है
    कदम से कदम मिलाना है

    जवाब देंहटाएं
  3. तिरंगा देश की आन बान शान है ... जय तिरंगा ....

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...