अब समय आ गया है
हमें सबका साथ निभाना है
कोरोना से डरना नहीं , बस
थोड़ी सावधानी दिखाना है
यहाँ - वहाँ घूमे नहीं
सुरक्षा का ख्याल रखना है
कुछ समय का ये संकट है
बस , थोड़ा सब्र दिखाना है
रखें अपना ख्याल आप
अपने अपनों को भी समझाना है
हो कोई भी समस्या आपको
तुरंत डॉक्टर के पास जाना है
हाथ धोये, मुँह धोये
स्वछता का रखें ख्याल
जब भी जाएँ बाहर आप
मुँह पर मास्क लगाना है
सावधानी और सजगता ही
हमें इस कहर से बचाएगी
जनता कर्फ्यू का देंगे साथ
आज सबको एकजुट हो जाना है
करो धन्यवाद उनका भी
जो हमारी सेवा में तत्पर हैं
एकसाथ मिलकर हमें
इस महामारी को देश से मिटाना है
रीना मौर्य मुस्कान
मुंबई महाराष्ट्र
अच्छी रचना।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सर
हटाएंबेहद सुन्दर संदेश। आज समाज को मनोबल व चेतना की अत्यन्त आवश्यकता है। इस महामारी के विरुद्ध एकजुटता का संदेश देती इस रचना हेतु साधुवाद । बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आदरणीया रीना जी।
जवाब देंहटाएंआपकी उत्साहवर्धक अमुल्य टिप्पणी हेतु हार्दिक आभार पुरुषोत्तम जी |
हटाएंआपके सुझाव का सदैव स्वागत |