सुबह पांच बजे उठकर
झट फटाफट करती सारे काम
तो बनती है तुरंत झटपटाती कविता..
जब आफिस जाने के लिए बैठती बस में
और लेती २ पल सुकून की सांसे
तो बनता है सुकून का एक दोहा
बीती दोपहर जब घर लौटती
सुबह के अधूरे कामो में फिर से
डट जाती, तो बनती है
फिर कोई छंदमुक्त अभिवक्ति
गरम रोटियों के सिकते ही
बनता है एक गरमागरम ग़ज़ल
पर हाँ रोटियों के जल जाने से भी
हो जाती है उदास गजल
मेज पर पड़ी वो डायरी
भी इंतजार कर सो जाती है
की, कब फुर्सत के पल पायेगी
उसकी सहेली ,
और तब करेगी उससे दिन भर
की सारी बातें,,
अपने बच्चे की किलकारी में
वो महसूस करती है
सभी बच्चों के सुख और दुःख
फिर मन रचता है
एक ममतामयी रचना
रात में बिस्तर पर टेक लगा
कमर पर हाथ धर
जब भरती है आहे,,,
तो बनता है
एक दर्दभरा गीत..
इस तरह एक नारी रचती है
अपना घर-संसार
अपने भाव अपनी रचना..
और रहती है सदा प्रसन्न
क्यूंकि वो सागर है
और सागर की भांति
उसका ह्रदय है विशाल
जिसमे सबकुछ समाहित है..
और अपने प्रेम की लहरों से
बस सबको भिगोती है
आप की लिखी ये रचना....
जवाब देंहटाएं09/08/2015 को लिंक की जाएगी...
http://www.halchalwith5links.blogspot.com पर....
आप की लिखी ये रचना....
09/08/2015 को लिंक की जाएगी...
http://www.halchalwith5links.blogspot.com पर....
सच में आज की नारी पात्र है सम्मान की..उसकी क्षमता अतुलनीय है...
जवाब देंहटाएंनारी की क्षमता का सभी लोहा मानते हैं ...
जवाब देंहटाएंसटीक और सार्थक
जवाब देंहटाएंक्यूंकि वो सागर है
जवाब देंहटाएंऔर सागर की भांति
उसका ह्रदय है विशाल
जिसमे सबकुछ समाहित है..
और अपने प्रेम की लहरों से
बस सबको भिगोती है .
नारी जीवन पर बहुत सुंदर कविता रची है रीना जी.